नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि ट्रंप के मुंह से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ पर अगर किसी को गर्व नहीं होता तो वह अपने आप को भारतीय नहीं समझता। जितेंद्र सिंह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की ‘फॉदर ऑफ नेशन’ कहा था।
जितेंद्र सिंह ने कहा ‘‘अगर देश के बाहर से अमेरिकी राष्ट्रपति का साफ और निष्पक्ष नजरिया आता है, तो मुझे लगता है कि सभी भारतीय नागरिकों को, राजनितिक संबद्धता से हटकर इसपर गर्व महसूस करना चाहिए।’’ जितेंद्र सिंह ने आगे कहा ''पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी प्रधानमंत्री की प्रसंशा में इस तरह की बात कही है, अगर किसी को इसपर गर्व नहीं होता तो हो सकता है वह व्यक्ति खुद को भारत का प्रधानमंत्री नहीं समझता।''
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात को प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा में कहा था ''वे एक भद्र पुरुष और महान नेता हैं, मुझे याद है कि भारत पहले बंटा हुआ था, बहुत सारे मतभेद थे, बहुत सारी लड़ाइयां होती थीं, लेकिन इन्होंने सबको एकजुट किया, जैसे कि एक पिता सबको एकजुट करता है, और हो सकता है कि ये फादर ऑफ इंडिया हों''