Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महबूबा के बयान पर गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी का पलटवार 'परिवार राज,भ्रष्टाचार खत्म होने से कुछ लोग परेशान'

महबूबा के बयान पर गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी का पलटवार 'परिवार राज,भ्रष्टाचार खत्म होने से कुछ लोग परेशान'

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्तीके बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि परिवार राज और भ्रष्टाचार खत्म होने के बाद कुछ लोग परेशान हैं 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 24, 2020 11:56 IST
Mehbooba mufti- India TV Hindi
Image Source : ANI/TWITTER महबूबा के बयान पर गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी का पलटवार 'परिवार राज,भ्रष्टाचार खत्म होने से कुछ लोग परेशान' 

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि परिवार राज और भ्रष्टाचार खत्म होने के बाद कुछ लोग परेशान हैं और इसी कारण वे इस तरह की भाषा बोल रहे हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि वह तिरंगा झंडा तभी थामेंगी जब जम्मू कश्मीर को पूर्ववर्ती राज्य का झंडा वापस मिल जाएगा। जी किशन रेड्डी ने आइटीबीपी के स्थापना दिवस के मौके पर अपने संबोधन में यह बात कही।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देश की जनता और जम्मू-कश्मीर की जनता सब सुन रही है। आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास किस तरफ जा रहा है। ये सब जानते हैं। परिवार राज और भ्रष्टाचार खत्म होने के बाद कुछ लोग परेशान हैं वह इस परेशानी के कारण बोल रहे हैं।

किशन रेड्डी ने बगैर किसी नेता का नाम लिए कहा कि एक जम्मू कश्मीर के नेता बोलते हैं कि हम चीन के समर्थन से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 लाएंगे। दूसरा नेता यह बोलता है कि हम भारत का तिरंगा झंडा नहीं पहराएंगे। यह लोग पूरी तरीके से इंबैलेंस हो गए हैं। ये कश्मीर में शासन नही करते थे ये राज करते थे। लाखों करोड़ों रुपए जो जम्मू कश्मीर की जनता को जाना था वह गया ही नहीं, विकास राज्य में हुआ ही नहीं भ्रष्टाचार लगातार होता रहा। ये लोग पूरी तरीके से अब परेशान है।

उन्होंने कहा-आइटीबीपी के स्थापना दिवस के मौके पर मैं यह कहता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा। आईटीबीपी के जवान सीमा पर देश की सुरक्षा करने में सफल रहे हैं। मैं आईटीबीपी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement