Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हैदराबाद मेट्रो में पहले दिन दो लाख से अधिक लोगों ने की यात्रा

हैदराबाद मेट्रो में पहले दिन दो लाख से अधिक लोगों ने की यात्रा

पहले चरण में यह मेट्रो रेल सेवा मियापुर- नागोले के बीच 30 किलोमीटर मार्ग पर चलाई जा रही है। इस मार्ग पर 24 स्टेशन बनाए गए हैं...

Reported by: Bhasha
Updated : November 30, 2017 15:35 IST
hyderabad metro
hyderabad metro

हैदराबाद: हैदराबाद मेट्रो रेल के व्यवसायिक परिचालन के पहले दिन दो लाख से अधिक लोगों ने उसमें यात्रा की। हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) के प्रबंधक निदेशक एन वी एस रेड्डी ने कहा, ‘‘मेट्रो सेवा के पहले दिन दो लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की...जो एक रिकॉर्ड है। यह हमारी उम्मीद से काफी अधिक था।’’

इसे सबसे नवीन परियोजना एवं सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना बताया जा रहा है।

पहले चरण में यह मेट्रो रेल सेवा मियापुर- नागोले के बीच 30 किलोमीटर मार्ग पर चलाई जा रही है। इस मार्ग पर 24 स्टेशन बनाए गए हैं। इसका वाणिज्यिक परिचालन कल 29 नवंबर को शुरू हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मियापुर स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाई थी।

रेड्डी के अनुसार, 80 प्रतिशत लोगों ने काम पर जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया, वहीं बाकी लोग मेट्रो का लुत्फ उठाने के लिए मेट्रो का सफर करने पहुंचे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement