Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलों में अब तक एक लाख से ज्यादा बायो टॉयलेट लगाए गए: रेल मंत्रालय

रेलों में अब तक एक लाख से ज्यादा बायो टॉयलेट लगाए गए: रेल मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के 1,25,000 टॉयलेट लगाए जाने के साथ ही मंत्रालय ने रेलवे के 60 प्रतिशत डिब्बों में यह काम पूरा कर लिया है...

Reported by: Bhasha
Published on: April 12, 2018 20:42 IST
indian railway- India TV Hindi
indian railway

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने रेलों में मार्च 2018 तक एक लाख से ज्यादा बायो टॉयलेट लगाए। रेल मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में बताया गया कि जनवरी 2011 में ग्वालियर वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में 57 बायो टॉयलेट लगाए जाने के बाद से इस साल मार्च तक एक लाख से ज्यादा बायो टॉयलेट लगाए जा चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के 1,25,000 टॉयलेट लगाए जाने के साथ ही मंत्रालय ने रेलवे के 60 प्रतिशत डिब्बों में यह काम पूरा कर लिया है।

वर्ष 2017-18 के दौरान रेलवे ने सबसे ज्यादा बायो टॉयलेट लगाए जो 40,000 बायो-टॉयलेट के लक्ष्य से 40 प्रतिशत और वर्ष 2016-17 में लगाए गए 34,134 बायो-टॉयलेटों के मुकाबले 64 प्रतिशत ज्यादा था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement