नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने रेलों में मार्च 2018 तक एक लाख से ज्यादा बायो टॉयलेट लगाए। रेल मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में बताया गया कि जनवरी 2011 में ग्वालियर वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में 57 बायो टॉयलेट लगाए जाने के बाद से इस साल मार्च तक एक लाख से ज्यादा बायो टॉयलेट लगाए जा चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के 1,25,000 टॉयलेट लगाए जाने के साथ ही मंत्रालय ने रेलवे के 60 प्रतिशत डिब्बों में यह काम पूरा कर लिया है।
वर्ष 2017-18 के दौरान रेलवे ने सबसे ज्यादा बायो टॉयलेट लगाए जो 40,000 बायो-टॉयलेट के लक्ष्य से 40 प्रतिशत और वर्ष 2016-17 में लगाए गए 34,134 बायो-टॉयलेटों के मुकाबले 64 प्रतिशत ज्यादा था।