Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid: देशभर में मिले 31 हजार से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस- 3.93 लाख

Covid: देशभर में मिले 31 हजार से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस- 3.93 लाख

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 31 हजार 222 मरीज सामने आए हैं, 42 हजार 942 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे हैं जबकि 290 लोगों की 24 घंटों में मौत हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 07, 2021 13:32 IST
more than 31 thousand covid cases reported in india today news Covid: देशभर में मिले 31 हजार से ज्या
Image Source : PTI (FILE) Covid: देशभर में मिले 31 हजार से ज्यादा मरीज, एक्टिव केस- 3.93 लाख

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 31 हजार 222 मरीज सामने आए हैं, 42 हजार 942 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे हैं जबकि 290 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 हो गए हैं। इनमें से 3 करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4 लाख 41 हजार 042 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 92 हजार 864 है।

भारत में 11 दिनों में तीसरी बार कोविड टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 11 दिनों में तीसरी बार - सोमवार को कोविड -19 टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी और इसके साथ ही में देश में अब तक दी गयी खुराक की कुल संख्या 69.68 करोड़ से अधिक हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, "सितंबर की शुरुआत एक उच्च स्तर के साथ हुयी है और भारत ने आज एक करोड़ कोविड टीकाकरण को छू लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान नयी ऊंचाइयों को छू रहा है।"

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 1,05,76,911 खुराक दी गयी। उन्होंने कहा कि देर रात तक दिन भर के अंतिम आंकड़ों के संकलन के साथ यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मंत्रालय ने शाम सात बजे तक मिले आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में अब तक 53,29,27,201 लाभार्थियों को कोविड टीकों की पहली खुराक और 16,39,69,127 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है।

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक कुल मिलाकर, 18-44 आयु वर्ग के 27,64,10,694 लोगों को पहली खुराक और 3,57,76,726 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। मांडविया ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘सुरक्षा उनकी, जो हमें सुरक्षित रखते है। कच्छ में तैनात सुरक्षा बलों का पूर्ण टीकाकरण एवं उनके परिवार को कोविड से बचाव के लिये टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। कोविड महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सरकार ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement