Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon Session: लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Monsoon Session: लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Monsoon Session Live Updates: केंद्र सरकार आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान कई विधेयकों को पारित कराने के कोशिश की जाएगी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 19, 2021 16:05 IST

नई दिल्ली. केंद्र सरकार आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान कई विधेयकों को पारित कराने के एजेंडे को पूरा करने की कोशिश करेगी। वहीं, विपक्ष भी कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। रविवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर उपयोगी चर्चा करने के पक्ष में है।

संसद का मानसून सत्र परिणामकारी हो- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो क्योंकि जनता कई मुद्दों पर जवाब चाहती है और इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से तीखे से तीखे सवाल पूछने को कहा लेकिन साथ ही आग्रह किया कि शांत वातावरण में वह सरकार को जवाब देने का मौका भी दें।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना ऐसी महामारी है जिसकी चपेट में पूरा विश्व और मानव जाति है। हम चाहते हैं कि इस संदर्भ में संसद में सार्थक चर्चा हो ओर प्राथमिकता के आधार पर हो। सारे सांसद का सुझाव भी मिले। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बहुत नयापन भी आ सकता है ओर यदि कमियां रह गई हो तो उन्हें ठीक भी किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संसद का यह सत्र परिणामकारी हो और सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो। जनता जवाब चाहती है और सरकार की भी जवाब देने की तैयारी है।’’

सोनिया ने पार्टी सांसदों को दिया ये निर्देश

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को पार्टी के लोकसभा सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें किसान आंदोलन, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों तथा कोविड-19के ‘‘खराब प्रबंधन’’जैसे मुद्दों को जोर शोर से संसद में उठाने का निर्णय लिया। कांग्रेस प्रमुख ने लोकसभा सांसदों के साथ ऑनलाइन आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए इन मुद्दों को मजबूती के साथ उठाने और सरकार को संसद में घेरने की सदस्यों से अपील की। उन्होंने कहा कि ये मुद्दे आम आदमी से जुड़े हैं,जो सरकार की नीतियों के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं। 

Latest India News

Monsoon Session Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 3:45 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    फोन टैपिंग को लेकर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में ही फोन टैपिंग की इजाजत होती है। कमेटी की इजाजत के बाद ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस मुमकिन है।

  • 3:44 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म हो गई है। फोन टैपिंग पर विपक्ष के हंगामे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 

  • 3:37 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    संसद के मानसून सत्र के पहले दिन फोन टैपिंग मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप गलत है। लीक डेटा का जासूसी से कुछ भी लेना-देना नहीं है।

  • 3:30 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन का उपनेता नियुक्त किया गया: सूत्र

  • 3:25 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही कल यानि 20 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 

  • 2:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सदन के पहले दिन जिस तरह से विपक्ष ने व्यवहार किया, उसकी हम निंदा करते हैं। आज दोनों सदनों में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखने को मिली। जब भी नया मंत्रिमंडल बनता है या मंत्रिमंडल में बदलाव होता है तो प्रधानमंत्री नए मंत्रियों का परिचय कराते हैं: पीयूष गोयल, राज्यसभा में सदन के नेता

    वर्षों से चली आ रही परंपरा आज पहली बार सदन में तोड़ी गई, विपक्ष ने शायद इसलिए इसमें व्यवधान किया क्योंकि उनसे ये देखा नहीं गया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में देश के वंचित और पीड़ित समाज के लोगों को प्रधानमंत्री ने कैबिनेट में शामिल ​किया: पीयूष गोयल, राज्यसभा में सदन के नेता

  • 1:37 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जब मंत्रिमंडल का विस्तार होता है और नए मंत्रियों की शपथ होती है, उसके बाद PM मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराते हैं। PM उसी परंपरा का निर्वाह कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने हंगामा किया, ये बहुत निंदनीय है: लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

  • 1:37 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश में कमरतोड़ महंगाई है,सत्ता में वही लोग आए हैं जिन्होंने जनता से वादा किया था कि महंगाई कम करेंगे। जब पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ते हैं तो सभी चीज़ें महंगी हो जाती हैं, इससे लोग परेशान हैं। सरकार को संसद में जनता को जवाब देना चाहिए कि महंगाई क्यों बढ़ी है: तेजस्वी यादव, RJD

  • 1:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हमें कोरोना कुप्रबंधन, चीन, किसानों, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर सरकार हर दिन रचनात्मक चर्चा करने के लिए तैयार होगी तो संसद वैसे चलेगी जैसे लोग उम्मीद करते हैं, सरकार संसद को ​नोटिस बोर्ड की तरह इस्तेमाल करना चाहती है: शशि थरूर, कांग्रेस

  • 1:03 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज जब देश के किसान परिवार के बच्चे मंत्री बनकर सदन में उनका परिचय हो रहा है तो कुछ लोगों को बड़ी पीड़ा हो रही है। आज इस सदन में मंत्री बनी महिलाओं का परिचय हो रहा है तो वो कौन सी महिला विरोधी मानसिकता है जिसके कारण सदन में उनका नाम सुनने को भी तैयार नहीं हैं: राज्यसभा में PM

    ये कौन सी मानसिकता है जो दलितों, आदिवासियों, किसान के बेटे का गौरव करने को तैयार नहीं है? इस प्रकार की मानसिकता पहली बार सदन ने देखी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:59 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को दोपहर 12 बजकर करीब 45 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित। 

  • 12:47 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय उच्च सदन में नहीं करवा पाए, उन्होंने मंत्रियों की सूची सदन के पटल पर रखी

  • 12:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने 24 वर्षों के संसदीय जीवन में संसद में पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी देने के दौरान हंगामा हुआ हो। उन्होंने कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी को दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। लोकसभा अध्यक्ष ने इसके बाद प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच उन्होंने बैठक को पूर्वाह्न 11:35 बजे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 

  • 12:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री ने विपक्षी सदस्यों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है कि दलित, आदिवासी, ओबीसी और महिला मंत्रियों का यहां परिचय कराया जाए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से शांत होने और मंत्रियों का परिचय होने देने की अपील की। हंगामे के बीच प्रधानमंत्री ने नये मंत्रियों के परिचय का विवरण सदन के पटल पर रखा। 

  • 12:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं चल सका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय कराये जाने के दौरान कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों की नारेबाजी के बाद सदन की बैठक को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की बैठक शुरू होने पर चार नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकसभा में मंत्रिपरिषद के नये सदस्यों का परिचय कराने के दौरान कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया।

  • 12:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 12:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    माकपा सांसद इलामरम करीम और वी शिवदासन ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थन का नोटिस दिया। भाकपा के विनय विश्वम ने ‘पिगैसस’ जासूसी मामले पर राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया। 

  • 12:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कांग्रेस पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया। तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की चिंताओं को दूर करने या तीनों कृषि कानूनों का कोई ठोस विकल्प पेश करने में विफल रही। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संबोधित नोटिस में कहा, ‘‘आंदोलन के दौरान करीब 300 किसानों की मौत हो गई। यह अत्यंत लोक महत्व का विषय है और इसलिए मैं आपसे इस मुद्दे को उठाने की अनुमति चाहता हूं।’’ 

  • 11:43 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    विपक्ष के सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई।

  • 11:38 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बताया, "देश के किसान इंसाफ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें।"

  • 11:38 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित

  • 11:32 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राज्यसभा के पिछले दिनों दिवंगत हुए वर्तमान सदस्य डॉ.रघुनाथ महापात्र एवं राजीव सातव के सम्मान में उच्च सदन की बैठक सोमवार को एक घंटे के लिए दोपहर 12 बजकर 24 मिलट तक के लिए स्थगित।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राज्यसभा की कार्यवाही १ घंटे के लिए स्थगित।  सदन के मौजूदा सांसद राजीव सातव के निधन के कारण 1224PM तक कार्यवाही स्थगित।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    लोकसभा में कई विपक्षी दलों के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद में शामिल हुए नये मंत्रियों के संबंध में जानकारी सदन के पटल पर रखी। 

  • 11:30 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी,​ किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 10:51 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सरकार की बैठक
    पीएम ,राजनाथ सिंह ,अमित शाह ,संसदीय कार्य मंत्री आदि बैठक में
    संसद भवन में पीएम दफ्तर में चल रही है बैठक

     

  • 10:50 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मानसून सत्र की रणनीति को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कार्यालय में विपक्षी नेताओं की अनौपचारिक बैठक जारी

  • 10:50 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ये सदन परिणामकारी, सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब देने की सरकार की पूरी तैयारी है। मैं सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि वो तीखे से तीखे सवाल पूछें लेकिन सरकार को शांत वातावरण में जवाब देने का मौका भी दें: PM

  • 10:50 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इस महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस महामारी के संबंध में सार्थक चर्चा हो। सभी व्यावहारिक सुझाव सभी सांसदों से मिलें ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में नयापन आ सके और कमियों को भी ठीक किया जा सकता है: प्रधानमंत्री

  • 10:49 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक ड़ोज लग गई होगी। वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं। अब तक 40 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 10:30 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    वैक्सीन बाहों पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं।- पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:28 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को संसद सदस्यों से अपील की कि महामारी के बीच वे लोगों के साथ खड़े हों और सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करें। 

  • 7:28 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। बुलेटिन में सूचीबद्ध वित्तीय विषयों में वर्ष 2021-22 के लिए अनपूरक मांग और अनुदान पर चर्चा एवं मतविभाजन शामिल है।

  • 7:28 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    विपक्ष कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की कथित कमी और राज्यों को टीके के वितरण के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर भी सरकार से जवाब मांगेगा। 

  • 7:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    । लोकसभा द्वारा 12 जुलाई को जारी बुलेटिन के मुताबिक अध्यादेश का स्थान लेने के लिए आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक 2021 को सूचीबद्ध किया गया है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इससे सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग-2021 अन्य विधेयक है जो अध्यादेश की जगह लाया जाएगा। 

  • 7:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सरकार ने इस सत्र के दौरान 17 नये विधेयकों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है। इनमें से तीन विधेयक हाल में जारी अध्यादेशों के स्थान पर लाए जाएंगे। इनमें से एक अध्यादेश 30 जून को जारी किया गया था जिसके जरिये रक्षा सेवाओं में शामिल किसी के विरोध प्रदर्शन या हड़ताल में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। 

  • 7:25 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

     प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करना सबकी जिम्मेदारी है और जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर की जानकारी होती है, इसलिए ऐसी चर्चाओं और निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनकी भागीदारी उसे समृद्ध बनाती है। सरकार को घेरने की अपनी रणनीति के तहत कई विपक्षी दल किसानों के मुद्दे को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement