नई दिल्ली। मानसून सीजन (जून से सितंबर) के 4 महीनों में से पहला महीना खत्म हो चुका है और मानसून की देरी से हुई शुरुआत की वजह से पहले महीने में औसत के मुकाबले 33 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जून के दौरान देशभर में औसतन 112.1 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 166.9 मिलीमीटर बारिश होती है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जून के दौरान देशभर में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से सिर्फ 6 में सामान्य और 1 में सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है, 24 राज्य ऐसे हैं जहां सामान्य से कम और 5 राज्यों में सामान्य से बहुत कम बरसात दर्ज की गयी है।
सबसे ज्यादा खराब हालात उत्तर भारत के हैं जहां अभी तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है। उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश में जून के दौरान 61 प्रतिशत कम, उत्तराखंड में 53 प्रतिशत कम, हरियाणा में 60 प्रतिशत कम, चंडीगढ़ में 81 प्रतिशत कम, दिल्ली में 89 प्रतिशत कम, पंजाब में 50 प्रतिशत कम और हिमाचल में 46 प्रतिशत कम बरसात हुई है।