नागपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज बंगाल में क्या हो रहा है? क्या ऐला चुनाव के बाद होता है, क्या ऐसा किसी अन्य राज्य में हो रहा है? ऐसा नहीं होना चाहिए।”
कार्यक्रम में मोहन भागवत ने यह भी कहा कि प्रत्येक चुनाव में हमारे देश की जनता अधिक सीख रही है। बड़ी सूझबूझ के साथ देश की एकता और एकात्मता को ध्यान में रखकर हर चुनाव में समझदारी दिखा रही है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा देखने को मिल रही है। चुनाव परिणाम के बाद भी बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा का आरोप है कि उसके बढ़ते जनाधार से टीएमसी बौखला गई है उसके कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाने पर ले रहे हैं।