नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने करारा जवाब दिया है जिसमें इमरान खान ने कहा था कि वे भारत सरकार कि सिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से किस तरह का व्यव्हार किया जाता है। मोहम्मद कैफ ने इसका जवाब देने के लिए अपने ट्विटर का इस्तेमाल किया है।
कैफ ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि जब भारत और पाक का बटवारा हुआ था तो पाकिस्तान की आबादा का 20 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अल्पसंख्यकों समुदाय का था जो अब घटकर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गया है। जबकि दूसरी तरफ बटवारे के बाद भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तान ऐसा अंतिम देश है जो किसी दूसरे देश को अल्पसंख्यकों से बर्ताव पर लेक्चर दे रहा है।
गौरतलब है कि इमरान खान का बयान बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान के बाद आया था जिसमें नसीरुद्दीन ने कहा था कि भारत इनस्पेक्टर की मौत के बजाय एक गाय की मौत को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है, नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि उन्हें डर है कि कल को कोई उनके बच्चों को घेरकर उनसे उनका धर्म नहीं पूछ ले।