Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी ने दी पुतिन को जन्मदिन की बधाई, भारत-रूस के रिश्ते मजबूत करने में उनकी व्यक्तिगत भूमिका की सराहना की

PM मोदी ने दी पुतिन को जन्मदिन की बधाई, भारत-रूस के रिश्ते मजबूत करने में उनकी व्यक्तिगत भूमिका की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के पोषण में उनकी व्यक्तिगत भूमिका की सराहना भी की।

Reported by: Devendra Parashar @DParashar17
Published : October 07, 2020 16:36 IST
Modi greets Putin on his birthday
Image Source : PTI Modi greets Putin on his birthday

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के पोषण में उनकी व्यक्तिगत भूमिका की सराहना भी की। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 68वें जन्मदिन पर टेलीफोन पर बातचीत के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। बता दें कि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर चिठ्ठी भेजकर बधाई दी थी।

Related Stories

बाद में मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आज उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए बात की। दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने में उनकी निजी भूमिका की सराहना की।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी और कहा कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों सहित अन्य मुद्दों पर आने वाले दिनों में बातचीत जारी रखने पर भी सहमति जताई। 

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपने संबंधों और मित्रता को याद किया और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी विकसित करने के लिए पुतिन की निजी भूमिका की सराहना की।’’

बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने स्थितियां सामान्य होने के बाद पुतिन का भारत में स्वागत करने को लेकर अपनी उत्सुकता जताई। ज्ञात हो कि रूसी राष्ट्रपति ने मोदी को उनके जन्मदिन पर फोन किया था और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी थीं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail