कारगिल: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि देश की प्रतिष्ठा और सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। गृह मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रतिष्ठा व सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा और यह हमेशा ऊंचा रहा है।"
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
लद्दाख, कारगिल की दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए राजनाथ ने सेना की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ वर्गो द्वारा संदेह व्यक्त करने के बारे सवालों को सिरे से खारिज कर दिय। उन्होंने भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें पूरे देश का समर्थन है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैंने ऐसा कोई बयान नहीं पढ़ा है। देश के बच्चे, बच्चे को सेना पर भरोसा है, गर्व है और रहेगा। गृह मंत्री ने कहा, हमारी सरकार किसी भी कीमत पर किसी को भी देश के सम्मान और इज्जत को ठेस पहुंचाने की इजाज़त नहीं देगी । गृह मंत्री राजनीतिक दलों, सिविल सोसाइटी समूहों व लोगों से मिल रहे हैं और कश्मीर मुद्दे पर उन सबका सुझाव ले रहे हैं।