नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश में 1000 और 500 के नोट बंद कर दिए जाएंगे। पीएम ने मंगलवार को अचानक ये एलान करके सबको चौंका दिया लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि सरकार एक हजार की जगह 2000 रुपये के नए नोट जारी करेगी। 500 रुपये के पुराने नोट की जगह पांच सौ के नए नोट जारी किए जाएंगे। पीएम देश को बताया कि इस फैसले से घबराने की जरूरत नहीं है। बस कुछ बातें याद रखने की जरूरत है। इमरजेंसी सिचुएशन में कुछ जगहों पर फिलहाल पुराने नोट चलेंगे।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
बैंकों को भी नहीं थी इस फैसले की भनक
500 और 1000 के नोट बंद करने की मांग काफी वक्त से की जा रही है। आज प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने ये फैसला पूरी स्टडी और पूरी तैयारी के साथ किया। इसमें सीक्रेसी का पूरा ख्याल रखा गया यहां तक कि बैंकों को भी इसकी भनक नहीं लगी। मोदी ने कहा कि करप्शन पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला जरूरी था।
Also read:
- 500, 1000 को नोट बंद हुए लेकिन नहीं होगा आपका नुकसान, जानिए कैसे
- आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद: PM मोदी
500 और 2000 का नया नोट कैसा होगा ?
500 रुपए का नया नोट हरे रंग का होगा और 2000 रुपए का नया नोट बैगनी रंग यानि violet कलर का होगा। पांच सौ के नोट एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर और दूसरी तरफ लाल किला की तस्वीर होगी। इसपर स्वच्छ भारत का सिंबल भी होगा। नए नोट 10 नवंबर से जारी किए जाएंगे।
जिनके पास 500 और 1000 रुपए के नोट है उन्हें क्या करना है?
सरकार ये जानती है कि इस फैसले से लोग परेशान होंगे इसलिए सरकार ने पूरी तैयारी करके ये फैसला किया। जिन लोगों के पास पांच सौ और हजार के नोट हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। पीएम मोदी ने ये भी बताया जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपए के नोट है उन्हें क्या करना है?
- जो लोग पचास दिन में भी पांच सौ और हजार के नोट बैंक मे जमा नहीं करवा पाएंगे उन्हें एक और मौका दिया जाएगा
- प्रधानमंत्री ने कहा कि 9 और 10 नवंबर तक एटीएम बंद रहेंगे। एक दिन में दो हजार रुपए निकाल सकते हैं
- मोदी ने ये भी बताया कि अगले तीन दिन तक इमरजेंसी में कुछ लोगों को छूट दी गई है। अस्पताल, दवाई के दुकान, रेलवे टिकट काउंटर, हवाई टिकट काउंटर पर पुराने नोट फिलहाल चलेंगे।
क्यों करना पड़ा ये फैसला ?
आज मोदी ने बताया सरकार को ये फैसला क्यों करना पड़ा। मोदी ने बताया देश में बड़े पैमाने पर नकली नोट चल रहे थे। नकली नोट के जरिए आतंकवाद फैलाया जा रहा है। जाली नोटों का जाल देश को बर्बाद कर रहा है।