Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदी सरकार का बड़ा फैसला : 8 कैबिनेट कमेटियों का किया दोबारा गठन, अमित शाह होंगे हर समिति के सदस्य, देखिए पूरी लिस्ट

मोदी सरकार का बड़ा फैसला : 8 कैबिनेट कमेटियों का किया दोबारा गठन, अमित शाह होंगे हर समिति के सदस्य, देखिए पूरी लिस्ट

देश में कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 06, 2019 11:51 IST
modi government reconstituted 8 cabinet committees
Image Source : RAJYA SABHA TV modi government reconstituted 8 cabinet committees

नई दिल्ली। देश में कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार हरकत में आ गई है। दोनों गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है। इन कमेटियों में अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट, कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी, कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ, कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट शामिल हैं। पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी को 8 कैबिनेट समितियों में से छह में शामिल किया गया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह को सभी 8 कैबिनेट समितियों में शामिल किया गया है जबकि प्रधानमंत्री ने राजनीतिक मामलों और संसदीय मामलों पर कैबिनेट की समिति में राजनाथ सिंह को शामिल नहीं किया है। इसमें अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट का कंपोजीशन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास रहेगा। 

ये भी पढ़ें : गिरती अर्थव्यवस्था व बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार गंभीर, किया ये बड़ा काम

कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन का कंपोजीशन गृह मंत्री अमित शाह, रोड ट्रांसपोर्ट एण्ड हाईवे मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास रहेगा। इसके अलावा इसमें विशेष तौर पर जितेंद्र सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भी शामिल किया गया है। कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनामिक अफेयर्स में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान हैं। कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स का कंपोजीशन अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रहलाद जोशी को दिया गया है। इसमें विशेष तौर पर अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन को शामिल किया गया है। 

कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद गणपत सावंत और प्रहलाद जोशी शामिल हैं। कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर हैं। वहीं कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल शामिल हैं।

कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट में पीएम मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडे, संतोष कुमार गंगवार और हरदीप सिंह पुरी हैं। इसमें खास तौर पर नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल, स्मृति ईरानी और प्रहलाद सिंह पटेल को शामिल किया गया है। 

मोदी सरकार ने इन 8 कैबिनेट कमेटियों का किया दोबारा गठन   

  • अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट
  • कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन,
  • कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स,
  • कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स,
  • कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स,
  • कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी,
  • कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ,
  • कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement