नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हिंसा के बाद ट्विटर ने 500 से अधिक अकाउंट को ब्लॉक किया था। ट्विटर ने अपनी नीतियों के उल्लंघन के बाद यह फैसला लिया था। अब मोदी सरकार के आदेश पर Twitter इंडिया ने 250 से अधिक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। इन अकाउंट्स पर किसान आंदोलन को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप है। किसान आंदोलन को लेकर इन अकाउंट से #ModiPlanningFarmerGenocide नाम के हैशटैग चलाए गए थे।
बता दें कि शनिवार से ये हैशटैग ट्विटर पर लीड कर रहा था। इसमें से कई ट्वीट/ट्विटर अकाउंट विदेश से चल रहे थे। सस्पेंड होने वाले कई अकाउंट/ट्वीट किसान यूनियन और किसान नेताओं से संबंधित भी हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश पर IT मंत्रालय ने ट्विटर को निर्देश दिया।
कारवां मैगजीन और एक्टर सुशांत सिंह के ट्विटर हैंडल को होल्ड किया गया है। कारवां मैगजीन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने झूठी खबर के आरोप में मामला दर्ज किया था और सुशांत सिंह लगातार किसानों के सर्मथन में ट्वीट कर रहे थे और कई गलत जानकारियां भी फैला रहे थे। प्रसार भारती के CEO का ट्विटर हैंडल भी होल्ड कर दिया गया। इस संबंध में प्रसार भारती ने ट्विटर से जवाब मांगा है। सूत्रों के मुताबिक कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है।
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद ट्विटर ऐसे और अकाउंट्स की तलाश में है जो किसान आंदोलन को लेकर भ्रामक और उकसाने वाले ट्वीट्स कर रहे हैं। जिन अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया है उन्हें खोलने पर एक मैसेज दिख रहा है जिसमें लिखा गया है कि सरकार की तरफ से कानून अपील के बाद इस अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बता दें कि कि गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर व आसपास के इलाकों में भी हाल में इंटरनेट सेवा कुछ दिन के लिए रोक दी गई थी. कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान अब भी इन इलाकों में डटे हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के बाद प्रशासन और भी सख्त हो गया है।
ये भी पढ़ें
- पाकिस्तान ने की दिल्ली में हुए विरोध-प्रदर्शनों की सराहना, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से की यह मांग
- लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने के आरोपी के परिवार का आया बयान, लगाया यह बड़ा आरोप
- क्यों टूटी जय और वीरू की दोस्ती? उत्तर प्रदेश पुलिस ने खोला राज़, देखें वीडियो
- 59 एप पर स्थायी बैन से बिलबिला उठा चीन, भारत के खिलाफ दिया यह बड़ा बयान
- किसान आंदोलन पर आया पाकिस्तान का भी बयान, जानें क्या कहा
- ट्रेन टिकट पर मिलेगा 10 परसेंट का डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ