नई दिल्ली: क्या सोशल मीडिया के जरिये किसी को भी किसी का भी अपमान करने की छूट दी जा सकती है? ये सवाल एक बार फिर से उठ खड़ा हुआ है और इस बार इसकी वजह बना है एक वीडियो जिसमें देश के दो अनमोल रत्नों का बड़ी बेहूदगी से मज़ाक उड़ाया गया है। ये दो हस्तियां कोई मामूली शख्स नहीं हैं बल्कि दोनों भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर हैं। सचिन और लता पर AIB के कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने जिस तरह की भद्दी टिप्पणियां की हैं, उस पर भारी बवाल खड़ा हो गया है। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक सभी ने वीडियो बनाने वाले की गिरफ्तारी की मांग की है। अब तो पुलिस में भी मुकदमा दर्ज हो गया है।
क्या है वीडियो में ?
AIB के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर ‘सचिन वर्सेज लता सिविल वार’ शीर्षक वाले वीडियो में तन्मय, सचिन और लता दोनों के किरदार में हैं और दोनों किरदार एक-दूसरे को निशाने पर लेते दिख रहे हैं। वीडियो में लता के लिए कई पंचलाइनों का इस्तेमाल किया गया जैसे कि ‘जॉन स्नो (अमेरिकी टीवी सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का एक किरदार) भी मर गया, आपको भी मर जाना चाहिए’ और 'आपका चेहरा ऐसा दिखता है जैसे कि किसी ने आपको आठ दिन तक पानी में रखा हो।'
दो भारत रत्नों के साथ ऐसा भद्दा मज़ाक!
वैसे ये पहला वाकया नहीं है जब तन्मय भट्ट फूहड़ता के मामले में फंसे हैं लेकिन इस बार उन्होंने कॉमेडी की आड़ में इस देश की दो महान हस्तियों का अपमान करने की हिमाकत की है इसलिए विवाद ज्यादा खड़ा हो गया है।
अपमान करने वाला कब होगा अरेस्ट?
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के अपमान के मुद्दे को शिवसेना और एमएनएस दोनों पार्टियों ऐसी भड़की हैं कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है। एमएनएस ने तन्मय भट्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है तो शिवसेना ने मुख्यमंत्री फड़णवीस को चिट्ठी लिखकर मामले की जांच की मांग की है।
आखिर ये AIB है क्या और कौन हैं तन्मय भट्ट ?
- AIB एक एडल्ट कॉमेडी ग्रुप है। तन्मय भट्ट और गुरसमिरन खंभा इसी ग्रुप के संस्थापक हैं।
- बाद में इसमें रोहन जोशी, आशीष शाक्य, अबीश मैथ्यू और कनीज़ सुरका भी जुड़ गए।
- ये ग्रुप पहली बार दिसंबर 2014 में मुंबई में एक रोस्ट शो की वजह से विवादों में आया था।
- AIB पर तब शो में खुलेआम गालौ-गलौज और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा।
- उस शो में करन जौहर, रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए थे।
- तब फिल्मकार करन जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
- लेकिन अब सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का इस तरह अपमान करना AIB के कॉमेडियन तन्मय भट्ट को महंगा पड़ सकता है क्योंकि मामला पुलिस तक पहुंच चुका है।
किसने क्या कहा?
बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक सबने तन्मय की इस हरकत पर खुलकर नाराजगी जताई है। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया- 'मैंने 9 बार बेस्ट कॉमिक एक्टर का पुरस्कार जीता। मेरा हास्यबोध अच्छा है, लेकिन यह हास्य नहीं है। यह बेहूदा और अपमानजनक है।' रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, 'मैं बहुत हैरान हूं... अपमान करना न तो सही है और न ही इसमें कोई हास्य है’
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि सचिन और लता जैसी शख्सियतों का अपमान किया जाना ठीक नहीं है जबकि टीवी कलाकार राहुल महाजन का कहना है कि ये मजाक नहीं बल्कि अपराध है। सिर्फ फिल्मवालों ने ही नहीं, बल्कि नेताओं ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताई है।