नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों में बुधवार रात 12 बजे से मोबाइल सेवा बहाल करने का फैसला लिया। सिर्फ रामबन के बनिहाल इलाके में एहतियातन पाबंदी जारी रहेगी। वहीं कश्मीर घाटी में हालात सामान्य होने तक मोबाइल सेवा पर पाबंदी जारी रहेगी। आपको बता दें कि 05 अगस्त के पूर्व से ही पूरे जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवा बंद है।
इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धारा 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की पहचान और संस्कृति सुरक्षित रहेगी। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा गत पांच अगस्त को खत्म किए जाने के बाद मलिक ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के लिए इंटरनेट एक आसान हथियार है तथा मोबाइल कनेक्शनों की बहाली कुछ और समय तक स्थगित रहेगी।
मलिक ने कहा था कि मोबाइल का इस्तेमाल आतंक फैलानेवाली ताकतें सबसे ज्यादा करती हैं। अफवाहें फैलाकर लोगों को हिंसा के लिए उकसाया जाता है। ऐसी स्थिति में फिलहाल मोबाइल सेवा कुछ समय के लिए स्थगित रहेगी। हालात पूरी तरह सामान्य होने पर इसे बहाल किया जाएगा।