Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में मोबाइल, इंटरनेट सेवा बंद, कल रात से समाचार चैनलों का प्रसारण बंद

जम्मू-कश्मीर में मोबाइल, इंटरनेट सेवा बंद, कल रात से समाचार चैनलों का प्रसारण बंद

जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा रविवार देर रात से केबल नेटवर्क पर किसी भी न्यूज चैनल का प्रसारण नहीं हो रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 05, 2019 8:38 IST
Srinagar- India TV Hindi
Srinagar

जम्‍मू कश्‍मीर में किसी बड़े बदलाव की दस्‍तक के बीच राज्‍य में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर अहतियातन कड़े कदम उठाए गए हैं। जम्‍मू कश्‍मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा रविवार देर रात से केबल नेटवर्क पर किसी भी न्यूज चैनल का प्रसारण नहीं हो रहा है। साथ ही श्रीनगर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद और शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं कश्मीर यूनिवर्सिटी में 10 अगस्त तक होने वाली सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 

जम्‍मू कश्‍मीर में रविवार देर रात से हालात अचानक बदल गए हैं। महूबूबा मुफ्ती, उमर अब्‍दुल्‍ला जैसे बड़े नेताओं को नज़रबंद कर दिया है। साथ जम्‍मू और श्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं राजौरी, किश्‍तवाड़ और बनिहाल में कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्‍य में किसी प्रकार की रैली या सभा पर भी रोक लगा दी गई है। 

मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद 

राज्‍य में व्‍हाट्सएप और ट्विटर के जरिए अफवाहें फैलने से रोकने के लिए राज्‍य सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। राज्‍य में मोबाइल सेवाएं आंशिक रूप से बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही राज्‍य में इंटरनेट सेवाओं को भी रोकने के आदेश दिए गए हैं। राज्‍य में पिछले कुछ वर्षों में व्‍हाट्सएप के जरिए फैली अफवाहों के चलते कई इलाकों में स्थिति बेकाबू हो चुकी है। 

समाचार चैनलों पर प्रसारण रोका गया 

राज्‍य में संवेदनशील सूचनाओं के आदान प्रदान को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। राज्‍य में रविवार रात से समाचार चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया गया है। मोबाइल सेवाएं बंद होने के चलते समाचार चैनलों की लाइव स्‍ट्रीमिेंग भी बंद है। फिलहाल ये प्रतिबंध कब तक लागू रहेगा। इस बारे में फिलहाल को गई जानकारी नहीं दी गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement