Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद हालात शांतिपूर्ण, कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर में जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद हालात शांतिपूर्ण, कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर में जाकिर मूसा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कुछ जगहों पर युवकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की घटनाओं को छोड़कर शनिवार को घाटी में हालात शांतिपूर्ण रहे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 25, 2019 23:35 IST
Zakir Musa
Zakir Musa

श्रीनगर: कश्मीर में जाकिर मूसा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कुछ जगहों पर युवकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की घटनाओं को छोड़कर शनिवार को घाटी में हालात शांतिपूर्ण रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। घाटी में अलकायदा से संबंधित संगठन का कथित प्रमुख जाकिर शुक्रवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। 

अधिकारियों ने बताया, "आज (शनिवार) हालात शांतिपूर्ण और पूरी तरह से नियंत्रण में रहे।" उन्होंने कहा कि श्रीनगर के बटमालू और पुलवामा जिले में कुछ जगहों पर छिटपुट झड़प की घटनाएं हुईं। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इन घटनाओं को नियंत्रण में कर लिया और कुछ ही समय बाद इन इलाकों में हालात सामान्य हो गए। उन्होंने कहा कि हालात में सुधार होने के बाद घाटी में शाम के समय कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गयी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement