श्रीनगर: कश्मीर में जाकिर मूसा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कुछ जगहों पर युवकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की घटनाओं को छोड़कर शनिवार को घाटी में हालात शांतिपूर्ण रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। घाटी में अलकायदा से संबंधित संगठन का कथित प्रमुख जाकिर शुक्रवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
अधिकारियों ने बताया, "आज (शनिवार) हालात शांतिपूर्ण और पूरी तरह से नियंत्रण में रहे।" उन्होंने कहा कि श्रीनगर के बटमालू और पुलवामा जिले में कुछ जगहों पर छिटपुट झड़प की घटनाएं हुईं। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इन घटनाओं को नियंत्रण में कर लिया और कुछ ही समय बाद इन इलाकों में हालात सामान्य हो गए। उन्होंने कहा कि हालात में सुधार होने के बाद घाटी में शाम के समय कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गयी।