आइजोल: मिजोरम में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 205 नए मामले सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि इन 205 संक्रमितों में 50 बच्चे शामिल हैं। संक्रमण के इन नए मामलों के साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 13,064 के आंकड़े पर पहुंच गई। सूबे के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जोराम मेडिकल कॉलेज में गुरुवार की रात को एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है।
सबसे ज्यादा 157 नए मामले आइजोल में
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में आइजोल जिले से 157, लुंगलेई से 18, लवांगतलाई से 17, चंपाई से छह, मामित और सैतुल जिले से तीन-तीन और सिआहा जिले से एक मामला सामना आया है। उन्होंने बताया कि केवल एक व्यक्ति ने हाल ही में यात्रा की थी, शेष लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में पाए गए। अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 3,415 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9,602 लोग इस खतरनाक वायरस को मात दे चुके हैं।
कोरोना के साथ अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवमी ने बताया कि गुरुवार तक 2,61,346 लोगों को संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, इनमें 18-44 आयु वर्ग के 17,557 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल 2,61,346 लोगों में से 52,149 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। इस बीच मिजोरम अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से भी परेशान है। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने बुधवार को कहा था कि राज्य में कोविड-19 महामारी के बीच पशुओं में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैल गया है जिसकी वजह से कई जानवरों की मौत हो गई है। इस बीमारी के कारण मिजोरम में 2 महीनों में 4751 से अधिक सुअरों की मौत हो गई है।