कोलकाता. पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है सियासत और भी ज्यादा गर्म होती जा रही है। शनिवार रात को भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में होने वाली पीएम मोदी की रैली से ठीक पहले हुई है। कहा जा रहा है कि मिथुन 'दा' आज कोलकाता में होने वाली रैली में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। क्या ये भी लगाए जा रहे हैं कि भाजपा उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से बेलगछिया में उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद जब मिथुन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय से इंडिया टीवी ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मिथुन दा से बात हुई है। उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की इच्छा जताई है। विस्तार से चर्चा नहीं हो पाई है।
पढ़ें- बंगाल चुनावों के दौरान बांग्लादेश के 'मतुआ' पर भी है पीएम मोदी की नजर
70 साल के मिथुन चक्रवर्ती 2 साल तक टीएमसी के लिए राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। अगर वो बीजेपी में शामिल होते हैं तो इससे भगवा पार्टी के लिए शुभ संकेत के तौर पर माना जाएगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आज पीएम मोदी की इस राज्य में पहली रैली है। पार्टी नेताओं के अनुसार, आज की रैली में कई लोक कलाकारों को कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे। बंगाल में चुनाव 8 चरणों में होगा, जिसमें मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी में देखने को मिल सकता है।