Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. West Bengal Elections: मिथुन 'दा' से मिले कैलाश विजयवर्गीय, पीएम की रैली में होंगे शामिल

West Bengal Elections: मिथुन 'दा' से मिले कैलाश विजयवर्गीय, पीएम की रैली में होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से बेलगछिया में उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद जब मिथुन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय से इंडिया टीवी ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मिथुन दा से बात हुई है। उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की इच्छा जताई है। विस्तार से चर्चा नहीं हो पाई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 07, 2021 10:01 IST
Mithun Chakraborty BJP Kailash Vijayvargiya PM Narendra Modi Brigade Ground Rally West Bengal Electi
Image Source : TWITTER.COM/KAILASHONLINE West Bengal Elections: मिथुन चक्रवर्ती से मिले कैलाश विजयवर्गीय, आज कोलकाता में है पीएम मोदी की 

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है सियासत और भी ज्यादा गर्म होती जा रही है। शनिवार रात को भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में होने वाली पीएम मोदी की रैली से ठीक पहले हुई है। कहा जा रहा है कि मिथुन 'दा' आज कोलकाता में होने वाली रैली में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। क्या ये भी लगाए जा रहे हैं कि भाजपा उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

पढ़ें- उत्तर रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान, देखिए लिस्ट और जानिए टाइम-स्टॉपेज सहित पूरी जानकारी

पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से बेलगछिया में उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद जब मिथुन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय से इंडिया टीवी ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मिथुन दा से बात हुई है। उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की इच्छा जताई है। विस्तार से चर्चा नहीं हो पाई है।

पढ़ें- बंगाल चुनावों के दौरान बांग्लादेश के 'मतुआ' पर भी है पीएम मोदी की नजर

70 साल के मिथुन चक्रवर्ती 2 साल तक टीएमसी के लिए राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। अगर वो बीजेपी में शामिल होते हैं तो इससे भगवा पार्टी के लिए शुभ संकेत के तौर पर माना जाएगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आज पीएम मोदी की इस राज्य में पहली रैली है। पार्टी नेताओं के अनुसार, आज की रैली में कई लोक कलाकारों को कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे। बंगाल में चुनाव 8 चरणों में होगा, जिसमें मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी में देखने को मिल सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement