Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जनवरी 2015 में रीवा से लापता हुआ था लड़का, सीमापार लाहौर जेल में होने की सूचना

जनवरी 2015 में रीवा से लापता हुआ था लड़का, सीमापार लाहौर जेल में होने की सूचना

रीवा जिला पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने पीटीआई-भाषा को बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘केन्द्रीय गृह मंत्रालय से हमें एक पत्र मिला है। जिसमें पाकिस्तान की जेल में बंद एक युवक के संबंध में हमसे जानकारी मांगी गई है। फोटो और अन्य जानकारियां जिले के एक गांव से चार साल पहले गुमशुदा हुए एक युवक से मिल रही हैं।’’

Reported by: Bhasha
Published : June 27, 2019 20:44 IST
india pakistan jail
Image Source : SOCIAL MEDIA जनवरी 2015 में रीवा से लापता हुआ था लड़का, सीमापार लाहौर जेल में होने की सूचना

रीवा। रीवा जिला पुलिस को हाल ही में जानकारी मिली है कि लगभग चार साल पहले जिले से गुमशुदा हुआ 25 वर्षीय युवक पाकिस्तान के लाहौर की एक जेल में बंद है। केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने युवक की शिनाख्त के लिये उसके मूल दस्तावेज रीवा पुलिस से मांगे हैं।

रीवा जिला पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने पीटीआई-भाषा को बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘केन्द्रीय गृह मंत्रालय से हमें एक पत्र मिला है। जिसमें पाकिस्तान की जेल में बंद एक युवक के संबंध में हमसे जानकारी मांगी गई है। फोटो और अन्य जानकारियां जिले के एक गांव से चार साल पहले गुमशुदा हुए एक युवक से मिल रही हैं।’’

खान ने बताया कि युवक की पहचान नईगढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव सदहना गांव के निवासी अनिल कुमार पिता बुद्धसेन साकेत (24) के तौर पर हुई है। युवक के परिजन ने स्थानीय पुलिस थाने में जनवरी 2015 में उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि मांगी गई जानकारी एवं दस्तावेज संबंधित अधिकारियों को भेज दिये गए हैं। खान ने कहा, ‘‘हमें नहीं मालूम कि युवक कैसे पाकिस्तान पहुंचा। हमें केवल गृह मंत्रालय से इस युवक से संबंधित जानकारी की तस्दीक करने और युवक के दस्तावेज मांगने का एक पत्र मिला है। जांच में हमने पाया कि पाकिस्तान की जेल में बंद युवक की फोटो और अन्य जानकारियां जिले से गुमशुदा हुये युवक से मिल रही हैं।’’

इसबीच, संवाददाताओं से बातचीत में अनिल के पिता बुद्धसेन साकेत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके पुत्र को वापस भारत लाने के लिये अपील की है। साकेत ने कहा, ‘‘ मैं, नरेन्द्र मोदी जी से अपील करता हूं कि मेरे पुत्र की सहायता करें ताकि वह घर वापस आ सके। मोदी जी सबकी मदद करते हैं और मुझे यकीन है कि वह मेरी भी सहायता करेंगें।’’

एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार 3 जनवरी 2015 से अनिल अपने घर से लापता हुआ था। उसके परिजन ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश करने के बाद नईगढ़ी पुलिस थाने में 10 जनवरी 2015 को उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail