नई दिल्ली। सोशल मीडिया में विंग कमांडर अभिनंदन के ट्विटर एकाउंट और MIG-21 Bison से पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने को लेकर जो जानकारी दी जा रही है वह गलत है, बुधवार को भारतीय वायुसेना (IAF) ने इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है।
भारतीय वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर भारत के MIG-21 से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराए जाने को लेकर जो जानकारी है वह गलत है। IAF ने कहा कि उनकी तरफ से 28 फरवरी को दिए गए प्रेस बयान में साफ कहा गया था कि MIG-21 से पाकिस्तान एयर फोर्स के जिस F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया वह लाइन ऑफ कंट्रोल के उस पार जाकर गिरा था।
IAF ने विंग कमांडर अभिनंदन के ट्विटर हेंडल के बारे में भी जानकारी दी, IAF की तरफ से कहा गया कि एक हफ्ता पहले विंग कमांडर अभिनंदन के नाम से जो ट्विटर एकाउंट शुरू किया गया है वह एक फर्जी एकाउंट है, विंग कमांडर अभिनंदन का कोई भी आधिकारिक ट्विटर या इंस्टाग्राम एकाउंट नहीं है। IAF ने लोगों से अपील की है कि वह उस फर्जी ट्विटर एकाउंट को फॉलो न करें।