Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विंग कमांडर अभिनंदन और MIG-21 से F-16 को मार गिराने पर सोशल मीडिया पर दी जा रही है गलत जानकारी: IAF

विंग कमांडर अभिनंदन और MIG-21 से F-16 को मार गिराने पर सोशल मीडिया पर दी जा रही है गलत जानकारी: IAF

भारतीय वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर भारत के MIG-21 से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराए जाने को लेकर जो जानकारी है वह गलत है। I

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 06, 2019 19:40 IST
Misinformation on shooting of Pakistan Air Force F-16 by MiG-21 Bison are spread on social media
Misinformation on shooting of Pakistan Air Force F-16 by MiG-21 Bison are being spread on various social media sites says IAF

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में विंग कमांडर अभिनंदन के ट्विटर एकाउंट और MIG-21 Bison से पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने को लेकर जो जानकारी दी जा रही है वह गलत है, बुधवार को भारतीय वायुसेना (IAF) ने इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है।

भारतीय वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर भारत के MIG-21 से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराए जाने को लेकर जो जानकारी है वह गलत है। IAF ने कहा कि उनकी तरफ से 28 फरवरी को दिए गए प्रेस बयान में साफ कहा गया था कि MIG-21 से पाकिस्तान एयर फोर्स के जिस F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया वह लाइन ऑफ कंट्रोल के उस पार जाकर गिरा था।

IAF ने विंग कमांडर अभिनंदन के ट्विटर हेंडल के बारे में भी जानकारी दी, IAF की तरफ से कहा गया कि एक हफ्ता पहले विंग कमांडर अभिनंदन के नाम से जो ट्विटर एकाउंट शुरू किया गया है वह एक फर्जी एकाउंट है, विंग कमांडर अभिनंदन का कोई भी आधिकारिक ट्विटर या इंस्टाग्राम एकाउंट नहीं है। IAF ने लोगों से अपील की है कि वह उस फर्जी ट्विटर एकाउंट को फॉलो न करें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement