Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नजरबंदी का उल्लंघन करने वाले मीरवाईज को एहतियातन हिरासत में लिया गया

नजरबंदी का उल्लंघन करने वाले मीरवाईज को एहतियातन हिरासत में लिया गया

अधिकारियों ने बताया कि मीरवाईज को इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्होंने नजरबंदी के आदेश का उल्लंघन कर बादामी बाग स्थित सेना के चिनार कोर मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की

Edited by: Bhasha
Published on: December 17, 2018 16:10 IST
 Mirwaiz Umar Farooq, Yasin Malik Arrested For Separatist March Call- India TV Hindi
 Mirwaiz Umar Farooq, Yasin Malik Arrested For Separatist March Call

श्रीनगरकश्मीर के पुलवामा जिले में सात नागरिकों के मारे जाने खिलाफ मार्च निकालने की कोशिश पर हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के चेयरमैन मीरवाईज उमर फारूख को एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मीरवाईज को इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्होंने नजरबंदी के आदेश का उल्लंघन कर बादामी बाग स्थित सेना के चिनार कोर मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की। 

उन्होंने बताया कि अलगाववादी नेता ने नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ मार्च का आह्वान किया था। यह आह्वान ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) की अगुवाई में किया गया था। इसमें मीरवाईज के अलावा सैयद अली शाह जिलानी और मोहम्मद यासीन मलिक शामिल हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भीड़ द्वारा पथराव किए जाने पर सुरक्षा बलों ने कथित रूप से फायरिंग की जिसमें सात नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरवाईज समर्थकों के चिनार कोर मुख्यालय तक मार्च की अगुवाई करने के लिए अपने निगीन स्थित घर से बाहर निकल आए। अधिकारी ने बताया कि अलगाववादी नेता को उनके घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है । मीरवाईज को बाद में निगीन स्थित पुलिस थाने में भेज दिया गया ।पुलिस थाना जाने से पहले अलगाववादी नेता ने कहा कि सुरक्षा बल ‘‘हत्या की मशीन’’ बन चुके हैं। जेआरएल ने शनिवार की घटना के विरोध में तीन दिन की हड़ताल का भी आह्वान किया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement