Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरु में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश, 2 पायलटों की मौत

बेंगलुरु में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश, 2 पायलटों की मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते 2 पायलटों की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 01, 2019 14:27 IST
Mirage 2000 fighter aircraft crashes at HAL Airport in Bengaluru, both pilots dead | PTI- India TV Hindi
Mirage 2000 fighter aircraft crashes at HAL Airport in Bengaluru, both pilots dead | PTI

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते 2 पायलटों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 लड़ाकू विमान बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में घायल पायलट ने भी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मारे गए पायलटों की पहचान स्क्वॉड्रन लीडर समीर अब्रोल और स्क्वॉड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पायलटों ने खुद को बचाने के लिए विमान से निकल जाने की कोशिश की लेकिन वह धमाके बाद विमान में लगी आग की चपेट में आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही पायलट दुर्घटना से पहले पैराशूट के जरिए विमान से बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे लेकिन एक पायलट विमान के मलबे पर ही गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। HAL ने एक बयान में कहा कि हादसा शुक्रवार सुबह 10.30 बजे एक संक्षिप्त यात्रा के दौरान हुआ।


बताया जा रहा है कि विमान में धमाका होने के बाद आग की लपटें उठने लगीं और घटनास्थल पर धुआं छा गया, जिससे यात्री और इसके आसपास रहने वाले लोग हैरान रह गए। इसके बाद अग्निशामकों और एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि बीती 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एयरफोर्स का जगुआर प्लेन क्रैश हुआ था जिसमें आग लग गई थी। हालांकि, विमान के पायलट ने पैराशूट के जरिए अपनी जान बचा ली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement