Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एक ही दिन में 2 अलग-अलग गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग लड़की, पांचों आरोपी हिरासत में

एक ही दिन में 2 अलग-अलग गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग लड़की, पांचों आरोपी हिरासत में

गैंगरेप की शिकाल लड़की जब घर आ रही थी, तब तीन अन्य लोगों ने उसे फिर दबोच लिया और उसके साथ फिर सामूहिक बलात्कार किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 10, 2018 17:05 IST
चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi
Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के महुआ टोला के जंगल में 14 वर्षीय लड़की से एक ही दिन में दो बार कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पहले दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उनके चंगुल से छूटने के बाद जब वह घर आ रही थी, तब तीन अन्य लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया, ‘‘14 वर्षीय लड़की से सात जुलाई को एक ही दिन में दो बार सामूहिक बलात्कार किया गया। पहले दो लोगों ने महुआ टोला के जंगल में बनी एक झोपड़ी में उससे दुष्कर्म किया और जब वह उनके चंगुल से छूटकर घर आ रही थी, तब तीन अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसी झोपड़ी में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया।’’ 

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान मोहित भारद्वाज (22), राहुल भोंडे (24), बंटी भलावी (23), अंकित रघुवंशी (25) तथा अमित विश्वकर्मा (21) के रूप में की गई है। ये सभी छिंदवाड़ा शहर के महुआ टोला इलाके के रहने वाले हैं। सोनी ने बताया कि पांचों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को मोहित भारद्वाज फोन करके बहला फुसलाकर अपने साथी राहुल भोंडे की जंगल में बनी झोपड़ी में ले गया था। 

सोनी ने बताया कि नाबालिग लड़की अपनी मां को बिना बताये 6 जुलाई को घर से चली गई थी। देर रात तक घर नहीं आने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत सात जुलाई को कुण्डीपुरा थाने में की थी, जिसके बाद आठ जुलाई को पीड़िता महुआ टोला क्षेत्र में मिली और उसने अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भादंवि की धारा 376-डी (सामूहिक बलात्कार), 506 (धमकाना), 363 (अपहरण), 342 (ग़लत तरीके से रोकना) एवं पॉक्सो एक्ट के तहत कुण्डीपुरा थाने में कल मामला दर्ज किया गया है। सोनी ने बताया कि वारदात में उपयोग में लाये जाने वाले दुपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement