Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हैक होकर फिर से सही हुई रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट, होमपेज पर दिख रहा था चीनी अक्षर

हैक होकर फिर से सही हुई रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट, होमपेज पर दिख रहा था चीनी अक्षर

वेबसाइट का यूआरएल डालने पर इसके होमपेज पर चीनी अक्षर दिखाई दे रहा है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 06, 2018 20:51 IST
Ministry of defence website hacked, leads to error message with Chinese character- India TV Hindi
Ministry of defence website hacked, leads to error message with Chinese character

नई दिल्ली: हैकरों द्वारा एक और सरकारी वेबसाइट हैक किए जाने की घटना सामने आई थी। उन्होंने इस बार रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को निशाना बनाया गया था। हालांकि बाद में वेबसाइट की गड़बड़ियों को ठीक कर लिया गया और यह पहले की तरह काम करने लगी। इससे पहले वेबसाइट का यूआरएल डालने पर इसके होमपेज पर चीनी अक्षर दिखाई दे रहा था। वेबसाइट जैसे ही ओपन होती थी सामने अंग्रेजी में ‘Ministry of Defence’ और हिंदी में ‘रक्षा मंत्रालय’ लिखा होने के साथ एक चीनी अक्षर भी नजर आ रहा था। होम पेज खुलने में भी काफी वक्त लग रहा था और Error के साथ एक लाइन में मेसेज दिखाई दे रहा था, 'वेबसाइट में अचानक कोई समस्या आ गई है। कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें।'

आपको बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.gov.in है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को करीब शाम 4 बजकर 30 मिनट पर इस वेबसाइट के हैक होने की खबर सामने आई। वेबसाइट पर दिख रहे चीनी अक्षर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इसे चीनी हैकरों ने हैक किया होगा। वेबसाइट पर दिखाई दे रहे इस चीनी शब्द का मतलब 'होम' बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं।


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा था कि MoD वेबसाइट के मामले को संज्ञान में लिया गया है और उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके बाद सीतारमण ने अपने ट्विटर हैंडल ट्वीट करते हुए कहा, 'MoD की वेबसाइट हैक होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वेबसाइट जल्द ही सामान्य हो जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाएं घटित होने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।'

MoD Website.

MoD Website.

वेबसाइट अब फिर से सही हो गई है।

आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बार सरकारी वेबसाइटों के हैक होने की खबरें आ चुकी हैं। हैकर्स सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों के भी सरकारी प्रतिष्ठानों और मंत्रालयों की वेबसाइटों को निशाना बनाते रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement