Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुषमा की PAK को खरी-खरी, आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं, दोनों देशों के बीच मध्यस्थता नहीं होगी

सुषमा की PAK को खरी-खरी, आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं, दोनों देशों के बीच मध्यस्थता नहीं होगी

भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) नहीं ले जा सकता और इस विषय को द्विपक्षीय तरीके से सुलझाने पर जोर दिया।

Bhasha
Updated : June 05, 2017 17:32 IST
sushma swaraj
sushma swaraj

नई दिल्ली: भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) नहीं ले जा सकता और इस विषय को द्विपक्षीय तरीके से सुलझाने पर जोर दिया।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सारे मुद्दों को भारत वार्ता के जरिए सुलझाना चाहता है। साथ ही, यह भी स्पष्ट रूप से कहना चाहता है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।

सरकार के 3 साल पूरे होने पर सुषमा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से निपटने में सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को आईसीजे नहीं ले जा सकता। कश्मीर मुद्दे का हल सिर्फ द्विपक्षीय रूप से ही हो सकता है।

वह पाकिस्तान के कानून अधिकारी की उस कथित टिप्पणी पर जवाब दे रही थी, जिसमें कहा गया था कि इस्लामाबाद कश्मीर मुद्दे को आईसीजे ले जाएगा।

मंत्री ने कहा, हम पाकिस्तान के साथ सारे मुद्दों का द्विपक्षीय हल चाहते हैं लेकिन वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement