नई दिल्ली: भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) नहीं ले जा सकता और इस विषय को द्विपक्षीय तरीके से सुलझाने पर जोर दिया।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सारे मुद्दों को भारत वार्ता के जरिए सुलझाना चाहता है। साथ ही, यह भी स्पष्ट रूप से कहना चाहता है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।
सरकार के 3 साल पूरे होने पर सुषमा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से निपटने में सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को आईसीजे नहीं ले जा सकता। कश्मीर मुद्दे का हल सिर्फ द्विपक्षीय रूप से ही हो सकता है।
वह पाकिस्तान के कानून अधिकारी की उस कथित टिप्पणी पर जवाब दे रही थी, जिसमें कहा गया था कि इस्लामाबाद कश्मीर मुद्दे को आईसीजे ले जाएगा।
मंत्री ने कहा, हम पाकिस्तान के साथ सारे मुद्दों का द्विपक्षीय हल चाहते हैं लेकिन वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।