Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू कश्मीर में बकरीद के मौके पर नमाज़ पढ़कर लौट रहे पुलिसकर्मी की हत्या

जम्मू कश्मीर में बकरीद के मौके पर नमाज़ पढ़कर लौट रहे पुलिसकर्मी की हत्या

बकरीद के मौके पर कई हिस्सों में सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। श्रीनगर में सड़कों पर पत्थरबाजी के साथ पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए गए। अनंतनाग में भी पत्थरबाज हाथ में आईएसआईएस के झंडों के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 22, 2018 11:29 IST
जम्मू कश्मीर में बकरीद के मौके पर नमाज़ पढ़कर लौट रहे पुलिसकर्मी की हत्या
जम्मू कश्मीर में बकरीद के मौके पर नमाज़ पढ़कर लौट रहे पुलिसकर्मी की हत्या

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी। जाजरीपोरा गांव में ईद की नमाज के बाद जैसे ही एसपीओ फैयाज अहमद बाहर आए, आतंकियों ने उनपर गोलियां चला दीं। पुलिस ने कहा,"उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।" एसपीओ आतंकवादियों से मुकाबले के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शामिल थे।

बकरीद के मौके पर कई हिस्सों में सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। श्रीनगर में सड़कों पर पत्थरबाजी के साथ पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए गए। अनंतनाग में भी पत्थरबाज हाथ में आईएसआईएस के झंडों के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे।

बता दें कि देर रात 2 बजे आतंकियों ने बीजेपी कार्यकर्ता के घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। शाबिर अहमद भट भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वो दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बोंगम के रहने वाले थे। उनका शव किल्लूर में एक बाग से बरामद हुआ था।

मंगलवार को ही जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक पूर्व पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण किए गए व्यक्ति का नाम शकूर अहमद बताया जा रहा है जो शोपियां के कुमदलान इलाके में रहता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement