श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक गुज्जर समुदाय के व्यक्ति की हत्या कर दी। घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पहली घटना है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सोमवार को पुलवामा जिले के जंगलों से गुज्जर समुदाय से ताल्लुख रखने वाले दो लोगों को अगवा किया और बाद में एक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि गुज्जर समुदाय के दोनों व्यक्तियों को पुलवामा के त्राल से जंगलों से एक अस्थायी आश्रय से अगवा किया। मारे गए व्यक्ति का नाम अब्दुल कादिर कोहली है, वो राजौरी जिले का रहने वाला है। जबकि अगवा किए गए शख्स का नाम मंजूर अहमद है, वो श्रीनगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि दोनों को अज्ञात बंदूकधारी शाम करीब 7.30 बजे अगवा किया।