श्रीनगर: शहर के काक सराय क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों ने आज गोलीबारी की। इस हमले में दो पुलिसकर्मी सहित पांच लोग घायल हो गए। कल एक आतंकवादी हमले में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षाकर्मिशयों की मौत हो गई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने शहर के कई हिस्सों में विशेष जांच चौकी बनाई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “ काक सराय में जांच के दौरान आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलियां चलाई। पुलिसकर्मियों ने भी इसका जवाब दिया।” उन्होंने बताया कि दो पुलिसकर्मी और तीन नागरिक इस गोलीबारी में घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में घाटी में आतंकवादियों ने हिंसा की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। कल सुबह जहां आतंकवादियों ने 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को अगवा कर उसकी हत्या कर दी वहीं शाम में मशहूर पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी और उनके पीएसओ की गोली मारकर हत्या कर दी।