Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रीनगर: सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों का हमला, दो पुलिसकर्मी समेत 5 घायल

श्रीनगर: सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों का हमला, दो पुलिसकर्मी समेत 5 घायल

शहर के काक सराय क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों ने आज गोलीबारी की। इस हमले में दो पुलिसकर्मी सहित पांच लोग घायल हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 15, 2018 16:47 IST
Terror attack
Terror attack

श्रीनगर: शहर के काक सराय क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों ने आज गोलीबारी की। इस हमले में दो पुलिसकर्मी सहित पांच लोग घायल हो गए। कल एक आतंकवादी हमले में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षाकर्मिशयों की मौत हो गई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने शहर के कई हिस्सों में विशेष जांच चौकी बनाई है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “ काक सराय में जांच के दौरान आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलियां चलाई। पुलिसकर्मियों ने भी इसका जवाब दिया।” उन्होंने बताया कि दो पुलिसकर्मी और तीन नागरिक इस गोलीबारी में घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में घाटी में आतंकवादियों ने हिंसा की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। कल सुबह जहां आतंकवादियों ने 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को अगवा कर उसकी हत्या कर दी वहीं शाम में मशहूर पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी और उनके पीएसओ की गोली मारकर हत्या कर दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement