Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, एक अन्य मुठभेड़ जारी

पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, एक अन्य मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान अभी नहीं की जा सकी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 06, 2020 10:28 am IST, Updated : May 06, 2020 11:39 am IST
Militant killed in encounter in J-K's Pulwama; another gunfight underway in district- India TV Hindi
Militant killed in encounter in J-K's Pulwama; another gunfight underway in district

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान अभी नहीं की जा सकी है। एक अधिकारिक ताजा जानकारी के मुताबिक, कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ जारी है, जहां सुरक्षा बलों ने एक शीर्ष आतंकवादी को घेर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा के शारशाली गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू की। 

अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। इस बीच, पुलवामा जिले के बेगपुरा इलाके में आतंकवादियों तथा सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, 'पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर बेगपुरा में गत रात एक अभियान चलाया। वरिष्ठ अधिकारी तब से ही इस पर नजर रख रहे थे।' प्रवक्ता ने बताया कि एक 'शीर्ष आतंकवादी कमांडर' पकड़ा गया। उन्होंने बताया, 'मुठभेड़ चल रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।' 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement