Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान के जश्न-ए-आजादी पर अमेरिका में गाना गाएंगे मीका सिंह, शिवसेना ने दी धमकी

पाकिस्तान के जश्न-ए-आजादी पर अमेरिका में गाना गाएंगे मीका सिंह, शिवसेना ने दी धमकी

यूं तो किसी भी कलाकार को ये आजादी होती है कि वो कहीं भी अपने हुनर का प्रदर्शन करे, किसी भी स्टेज पर परफॉर्म करे। इसी आजादी का फायदा उठाकर बॉलीवुड के सिंगर मीका सिंह ने पाकिस्तानी समुदाय का न्यौता कबूल लिया और बवाल खड़ा हो गया। वो भी ऐसे मौके पर जबकि

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 26, 2017 12:53 IST
mika singh
mika singh

नई दिल्ली: यूं तो किसी भी कलाकार को ये आजादी होती है कि वो कहीं भी अपने हुनर का प्रदर्शन करे, किसी भी स्टेज पर परफॉर्म करे। इसी आजादी का फायदा उठाकर बॉलीवुड के सिंगर मीका सिंह ने पाकिस्तानी समुदाय का न्यौता कबूल लिया और बवाल खड़ा हो गया। वो भी ऐसे मौके पर जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर टेंशन बढ़ी हुई है। ऐसे हालात के बीच मीका सिंह पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले समारोह के लिए अमेरिका में गाना गाने वाले हैं।

पाकिस्तान को हां करने पर घिर गए मीका

इस बात की जानकारी खुद मीका सिंह ने एक वीडियो के जरिये दी। लेकिन पाकिस्तान के जश्न में हिंदुस्तानी सिंगर की मौजूदगी को लेकर भारत में राजनीतिक दल भड़क गए हैं। शिवसेना और बीजेपी ने ही नहीं, मुंबई में तो दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी लगभग एक सुर में मीका सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मीका सिंह 12 अगस्त को अमेरिका के शिकागो में एक समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं जोकि अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी समुदाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर मीका सिंह ने पाकिस्तानी कलाकार रेहान के साथ बाकायदा एक साझा वीडियो भी पोस्ट किया है।

'मीका पाकिस्तान ही चले जाएं'

मीका सिंह ने एक तो पाकिस्तान की आजादी के जश्न में शामिल होने की पुष्टि की और दूसरे वीडियो में पाकिस्तान को हमारा पाकिस्तान भी कह डाला। मीका सिंह के इस वीडियो ने हिंदुस्तान में राजनीतिक लोगों का पारा चढ़ा दिया है। शिवसेना ने तो मीका सिंह को खुलेआम धमकी दे डाली है तो बीजेपी ने मीका को पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी है।

नेताओं के निशाने पर बॉलीवुड सिंगर मीका

हालांकि मीका सिंह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिका के शिकागो में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित होने वाले जश्न में भी अपनी गायिकी का जादू बिखेरेंगे। उन्होंने 13 अगस्त को होने वाले उस कार्यक्रम को लेकर भी एक अलग से वीडियो पोस्ट किया है। लेकिन मीका सिंह का पाकिस्तान की आजादी के जश्न में शामिल होने के लिए हामी भरना सबको नागवार गुजरा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता तो मीका के बायकॉट की अपील कर रहे हैं।

हालांकि गायक मीका सिंह पाकिस्तान की आजादी के समारोह में गाना गाने के लिए कोई पैसा नहीं ले रहे हैं ऐसा खुद पाकिस्तानी कलाकार रेहान ने इस वीडियो में दावा किया है।

मीका के गले पड़ गया पाकिस्तानियों का न्यौता

मीका मुफ्त में गा रहे हैं, ये मसला अलग है। लेकिन शिकागो में पाकिस्तान की आजादी के समारोह में मीका का गाना गाना सबको खटक रहा है वो भी ऐसे समय में जबकि सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान के कई कलाकारों के हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर पहले ही बवाल हो चुका है। ऐसे में मीका का पाकिस्तान के लोगों के प्रोग्राम में गाना और वीडियो में पाकिस्तान को हमारा पाकिस्तान कहना मीका के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement