भारतीय वायु सेना का MiG-29K ट्रेनर विमान गुरुवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना करीब शाम 5 बजे की है। समुद्र में परिचालन करने वाला MiG-29K ट्रेनर विमान 26 नवंबर को नियमित उड़ान पर था, लेकिन करीब 5 बजे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय नौसेना के अनुसार घटना में पायलट सुरक्षित बच गया और दूसरे पायलट की तलाश जारी है। एयर एवं सर्फेस यूनिट उसकी खोज में लगी हुई हैं। घटना की जांच के लिए एक आदेश दिया गया है।
नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि समुद्र में परिचालन करने वाला एक मिग-29 K ट्रेनी विमान 26 नवंबर 2020 की शाम को लगभग 5 बजे निकला था। अरब सागर के ऊपर वह दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान में सवार दो पायलटों की तलाश शुरू की गई। एक को बचा लिया गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि पायलट की तलाश के लिए एयर और ग्राउंड की टीमें लगाई गई हैं। सभी टीमें गुरुवार शाम से ही पायलट को खोजने में लगी हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उनका पता लगाया जा सकेगा।