नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। पायलट लापता है। बता दें कि ज्वाली रहन के रास्ते मे पट्टा जाटिया के पास यह क्रेश हुआ है। पुलिस अधीक्षक सन्तोष पटियाल ने जानकारी देते हुए कहा की यह एयरफोर्स का मिग-21 विमान है जिसमें एक पायलट मौजूद था। इस विमान ने पठानकोट से उड़ान भरी थी लेकिन इसका सम्पर्क एयरफोर्स से ज्वाली मे टूट गया। टीम मौके पर पहुंच गई है और पायलट की तलाश जारी है।