भुवनेश्वर: भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के 18 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की। इन 18 जिलों के लोगों को निकटवर्ती इमारतों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए भी आगाह किया गया हैं। जिन जिलों में यह चेतावनी जारी की गयी है उनमे मयूरभंज, क्योंझार, बालासोर, भद्रक, केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, गंजम, नयागढ़, खोरदा, कटक, पुरी, कंधमाल, कालाहांडी, सुंदरगढ़, झारसुगुडा, कोरापुट, मल्कानगिरि और गजपति शामिल हैं।
इस बीच मौसम विज्ञान केन्द्र ने यहां बताया कि ओडिशा के कुछ स्थानों पर बारिश हुई और उारी तटीय ओडिशा के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में कटक जिले के कांटापाडा में 8 सेंटीमीटर सेमी बारिश,जाजपुर में 6 सेमी, जेनापुर में 5 सेमी, कटक जिले के तिगरिया, नवपाड़ा जिले के बोडेन और नवरंगपुर जिले के झोरीगम में 4-4 सेमी बारिश दर्ज की गयी।