भुवनेश्वर। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है। यहां मौसम केन्द्र ने अपने विशेष बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के चलते अगले 48 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनकर उसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा बाद के 24 घंटों के दौरान और अधिक फैलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके मद्देजनर मौसम केन्द्र ने कई जिलों के लिये सोमवार से 10 जून तक येलो वार्निंग और कई अन्य जिलों में 11 जून तक ऑरेंज वार्निंग जारी की है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभागके अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र की परिस्थितियां पैदा हो रही हैं। 8 जून के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के पूर्वी हिस्सों में एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है। निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा में 10 जून से भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि पिछले महीने बंगाल की खाड़ी में अम्फान तूफान उठा था। इस तूफान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही लाई थी। मौसम विभाग ने इसे 21 साल में आया सबसे भयंकर चक्रवात माना था। 1999 में आए तूफान के बाद यह पहला सुपर साइक्लोन था।
इसके बाद जून के पहले हफ्ते में अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग ने काफी तबाही मचाई। 2 जून को इस तूफान की वजह से महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यह तूफान मुंबई भी पहुंचा और कई घरों पेड़ों को नुकसान पहुंचाया। पिछले सवा सौ सालों में मुंबई आया यह सबसे भयंकर तूफान था।