मुंबई: नासिक में चल रहे कुंभ मेले में आयोजित एक धार्मिक समारोह के लिए 13 सदस्यीय एक दल कैलाश-मानसरोवर से पवित्र जल लेकर आएगा, जिसमें महाराष्ट्र के एक मंत्री, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, एक मराठी अभिनेता और कुछ कार्यकर्ता शामिल हैं।
विशेष यात्रा 12 से 17 सितंबर के बीच होगी जिसे चीनी महावाणिज्य दूतावास और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन :ओआरएफ:, मुंबई ने मिलकर आयोजित किया है और चीन तथा भारत के विदेश मंत्रालय और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र :टीएआर: तथा महाराष्ट्र की सरकारें इसमें सहयोग कर रही हैं।
महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, शुरूआती योजना के अनुसार मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करनी थी। लेकिन उन्होंने अपनी जापान यात्रा के चलते यह जिम्मेदारी मुझे सौंप दी। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के चलते यात्रा महत्वपूर्ण है। इस दल में मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता, ओआरएफ के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी, जानेमाने कंप्यूटर विग्यानी विजय भाटकर, ओलंपिक शूटर अंजलि भागवत, जानेमाने मराठी अभिनेता मकरंद अनसपुरे और प्रदेश के प्रसिद्ध कार्यकर्ता पोपटराव पवार शामिल हैं।