Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बहादुर ही नहीं दानवीर भी हैं मयूर शेलके, जिस बच्ची को स्टेशन पर बचाया था उसी के परिवार से बांटेंगे इनाम की रकम

बहादुर ही नहीं दानवीर भी हैं मयूर शेलके, जिस बच्ची को स्टेशन पर बचाया था उसी के परिवार से बांटेंगे इनाम की रकम

मयूर शेलके ने बताया कि वे इनाम की आधी राशि बच्ची की बढ़ाई के लिए उसके परिवार को सौंप देंगे, मयूर शेलके को पता चला था कि बच्ची के परिवार की वित्तीय हालत मजबूत नहीं है और उसी के बाद उन्होंने अपने इनाम की राशि को बच्ची के परिवार के साथ बांटने का फैसला किया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 22, 2021 13:45 IST
Mayur Shelkhe video saving life of a child Vangani railway station train बहादुर ही नहीं दानवीर भी है- India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB बहादुर ही नहीं दानवीर भी हैं मयूर शेलके, जिस बच्ची को स्टेशन पर बचाया था उसी के परिवार से बांटेंगे इनाम की रकम

मुंबई. रेलवे स्टेशन पर बच्ची को बचाने की बहादुरी करने वाले सेंट्रल रेलवे डिविजन के प्वाइंट्समैन मयूर शेलके सिर्फ बहादुर ही नहीं बल्कि दानवीर भी हैं। अपनी जान पर खेलकर बच्ची को ट्रेन से आगे आने से बचाने के लिए मयूर शेलके को रेलवे ने बहादुरी के लिए 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। लेकिन मयूर शेलके ने उस इनाम की राशि को उसी बच्ची के परिवार के साथ बांटने का फैसला किया है। 

मयूर शेलके ने बताया कि वे इनाम की आधी राशि बच्ची की बढ़ाई के लिए उसके परिवार को सौंप देंगे, मयूर शेलके को पता चला था कि बच्ची के परिवार की वित्तीय हालत मजबूत नहीं है और उसी के बाद उन्होंने अपने इनाम की राशि को बच्ची के परिवार के साथ बांटने का फैसला किया है। 

मयूर शेलके ने अपनी जान पर खेलकर बच्ची को ट्रेन से आगे आने से बचाया है और उनकी इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उनका वीडियो शेयर किया था और उन्हें इनाम की घोषणा की थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि मयूर शेलके ने तेज गति से आ रही ट्रेन के बावजूद बच्ची को बचाया है। दरअसल बच्ची प्लेटफार्म से रेलवे ट्रैक पर गिर गई थी और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन तेज गति से आ रही थी, मयूर शेलके को जैसे ही बच्ची दिखी तो उन्होंने तेज दौड़ लगाई और बच्ची को रेलवे ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म पर रखा और खुद भी उचलकर वहां से प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement