Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रीनगर, जम्मू के मेयरों को राज्य मंत्री का दर्जा, एक जगह BJP और दूसरी जगह PC का मेयर

श्रीनगर, जम्मू के मेयरों को राज्य मंत्री का दर्जा, एक जगह BJP और दूसरी जगह PC का मेयर

आदेश में कहा गया है कि इसके तहत श्रीनगर नगर निगम (SMC) और जम्मू नगर निगम (JMC) के मेयर को उनके क्षेत्रीय अधिकार के अंतर्गत राज्यमंत्री के स्तर का दर्जा दिया गया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 21, 2019 15:39 IST
Mayors of Srinagar and Jammu designate as Ministor of State
Image Source : INDIA TV Mayors of Srinagar and Jammu designate as Ministor of State

जम्मू। श्रीनगर और जम्मू नगर निकायों के मेयरों को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह बताया गया है। अतिरिक्त सचिव सुभाष छिब्बर की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि आतिथ्य और प्रोटोकॉल विभाग सक्षम प्राधिकार की मंजूरी के साथ इसके लिए जरूरी कदम उठाएगा।

आदेश में कहा गया है कि इसके तहत श्रीनगर नगर निगम (SMC) और जम्मू नगर निगम (JMC) के मेयर को उनके क्षेत्रीय अधिकार के अंतर्गत राज्यमंत्री के स्तर का दर्जा दिया गया है। नगर निगमों के लिए चुनाव 13 साल के अंतराल के बाद पिछले साल अक्टूबर में चार चरणों में हुआ था। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता जुनैद मट्टू और भाजपा नेता चंद्र मोहन गुप्ता क्रमश: श्रीनगर नगर निगम और जम्मू नगर निगम के मेयर हैं ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement