Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मूर्ति मामला: मायावती ने मीडिया और BJP को दी सलाह, कहा- कटी पतंग न बनें तो बेहतर है

मूर्ति मामला: मायावती ने मीडिया और BJP को दी सलाह, कहा- कटी पतंग न बनें तो बेहतर है

BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि मीडिया कृपा करके न्यायालय की टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर पेश न करे। उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया और भाजपा के लोग कटी पतंग न बनें तो बेहतर है।

Written by: Bhasha
Published : February 09, 2019 15:15 IST
बहुजन समाज पार्टी (BSP)...
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती 

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न की मूर्तियों के विषय में उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी पर शनिवार को मायावती ने कहा कि मीडिया कृपा करके न्यायालय की टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर पेश न करे और मीडिया और भाजपा के लोग कटी पतंग न बनें तो बेहतर है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ''सदियों से तिरस्कृत दलित और पिछड़े वर्ग में जन्में महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों के आदर-सम्मान में निर्मित भव्य स्थल/ स्मारक/ पार्क आदि उत्तर प्रदेश की नई शान, पहचान और व्यस्त पर्यटन स्थल हैं, जिसके कारण सरकार को नियमित आय भी होती है।''

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘मीडिया कृपा करके माननीय उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश न करे। माननीय न्यायालय में अपना पक्ष ज़रूर पूरी मजबूती के साथ आगे भी रखा जाएगा। हमें पूरा भरोसा है कि इस मामले में भी न्यायालय से पूरा इंसाफ मिलेगा। मीडिया और भाजपा के लोग कटी पतंग न बनें तो बेहतर है।''

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि उसे ऐसा लगता है कि BSP प्रमुख मायावती को लखनऊ और नोएडा में अपनी और BSP के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियां बनवाने पर खर्च किया गया सारा सरकारी धन लौटाना होगा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने एक अधिवक्ता की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement