नई दिल्ली. मौलाना साद के वकील का कहना है कि अभी तक मरकज और मौलाना साद को कुल 3 नोटिस 91 crpc के तहत दिए गए है। हमने 2 नोटिस का जवाब पहले ही दे दिया था, कल रात को तीसरे नोटिस का भी जवाब दे दिया है। साथ में हॉस्पिटल की वो रिपोर्ट भी दे दी है जिसमें वो नेगेटिव आए हैं।
वकील ने कहा कि अभी तक मौलाना साद को पूछताछ के लिए बुलाने को लेकर पुलिस ने कोई नोटिस नहीं भेजा है। काफी लोगों से पूछताछ चल रही है। मौलाना साद को जब भी पुलिस बुलाएगी वो अपने ब्यान दर्ज कराने चले जायेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी के फार्महाउस पर छापेमारी कर चुकी है। उनपर लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर यहां धार्मिक सभा का आयोजन करने के लिए कांधलवी पर मुकदमा दर्ज है।
दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर कांधलवी और सात अन्य लोगों पर लॉकडाउन के दौरान आदेश का उल्लंघन कर सभा आयोजित करने के लिए मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और अन्य धाराओं में निजामुद्दीन के थाना प्रभारी ने मामला दर्ज किया था।
मार्च में निजामुद्दीन में आयोजित हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में कई लोगों ने हिस्सा लिया था और उनमें से बहुत से लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद निजामुद्दीन क्षेत्र को संक्रमण की अधिकता वाल क्षेत्र (हॉटस्पॉट) घोषित कर दिया गया था।