औरंगाबाद. कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी एक सादे समारोह में की और बची धनराशि को कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के कोष में दान कर दिया।
उदगीर निवासी विलास बोके ने अपनी बेटी गीतांजलि की शादी के लिए बचाकर रखे 51,000 रुपये स्थानीय प्रशासन को दान में दे दिए। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक सामान से भरे 125 थैले भी दान किए। गीतांजलि ने सामाजिक दूरी के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को परिवार के सदस्यों और स्थानीय प्रशासन कुछ अधिकारियों की उपस्थिति में एक सादे समारोह में स्वप्निल रेड्डी से शादी की।