Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जेल में बंद नक्सली ने दी एसएलईटी परीक्षा, IIT खड़गपुर से पढ़ाई छोड़कर बन गया था नक्सली

जेल में बंद नक्सली ने दी एसएलईटी परीक्षा, IIT खड़गपुर से पढ़ाई छोड़कर बन गया था नक्सली

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी का पूर्व सदस्य अर्णब दाम एसएलईटी परीक्षा में शामिल हुआ। उसे 2012 में गिरफ्तार किया गया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 02, 2018 23:24 IST
Representative Image
Representative Image

कोलकाता: गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार और वर्तमान में यहां स्थित प्रेजीडेंसी सुधार गृह में बंद एक माओवादी रविवार को राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (एसएलईटी) में बैठा। अधिकारियों ने बताया कि जो एसएलईटी उत्तीर्ण करते हैं वे राज्य सरकार संचालित कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होने के लिए पात्र हो जाते हैं।

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी का पूर्व सदस्य अर्णब दाम एसएलईटी परीक्षा में शामिल हुआ। उसे 2012 में गिरफ्तार किया गया था। उसे 2010 में ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल्स के सिलदा स्थित शिविर पर नक्सली हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

40 वर्षीय अर्णब एक सेवानिवृत्त न्यायिक मजिस्ट्रेट का पुत्र है जो 1998 में आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई छोड़कर नक्सली बन गया था। सुधारगृह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अर्णब ने स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री जेल में रहते हुए इतिहास के विषय में हासिल की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अर्णब ने दोनों ही परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। उसने पीएचडी के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में आवेदन किया है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement