Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. किसान आंदोलन से बढ़ी सरकार की चिंता, मंदसौर जाने वाले कई बड़े नेताओं को रास्ते में ही रोका

किसान आंदोलन से बढ़ी सरकार की चिंता, मंदसौर जाने वाले कई बड़े नेताओं को रास्ते में ही रोका

मध्य प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार की बैठकों का दौर जारी है, वहीं मंदसौर जा रहे कई नेताओं को रास्ते में ही रोक दिया गया।

India TV News Desk
Published : June 07, 2017 13:01 IST
Many senior leaders going to Mandsaur stopped on the way
Many senior leaders going to Mandsaur stopped on the way

भोपाल/मंदसौर: मध्य प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार की बैठकों का दौर जारी है, वहीं मंदसौर जा रहे कई नेताओं को रास्ते में ही रोक दिया गया। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव मीनाक्षी नटराजन व विधायक जीतू पटवारी को नाहरगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है। मंदसौर में मंगलवार को हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था, जो बुधवार को भी जारी है। इसके बावजूद लोग सड़कों पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह से मारपीट की और पुलिस को भी खदेड़ दिया। (किसान आंदोलन: कांग्रेस का आज MP बंद का ऐलान, राहुल जाएंगे मंदसौर)

राष्ट्रीय किसान मंजदूर संघ के आह्वान पर बुलाए गए प्रदेश बंद का कांग्रेस ने समर्थन किया है, जिसका कई स्थानों पर असर नजर आ रहा है। राज्य में बिगड़ते हालात की समीक्षा के लिए गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने निवास पर पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं मंत्रालय में कृषि केबिनेट की बैठक ले रहे हैं।

भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर के अनुसार, मंदसौर में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने जा रहे पार्टी के प्रदेषाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, मंत्री गौरीशंकर बिसेन और मंत्री रामपाल सिंह को पुलिस ने मंदसौर के बाहर ही रोक दिया।

वहीं कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष अरुण यादव व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मंदसौर जा रहे हैं। यादव का कहना है कि वे पहले किसान हैं और बाद में नेता हैं, लिहाजा वे मंदसौर जा रहे हैं। पुलिस क्या करती है देखा जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि मंदसौर जा रही पार्टी की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी नटराजन व विधायक जीतू पटवारी को नाहरगढ़ थाने की पुलिस ने रोककर हिरासत में ले लिया।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement