सोनीपत. देश में कोरोना महामारी का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का निवेदन कर रही है, लेकिन अबतक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां कई बड़े नेता इस नियम की धज्जियां उड़ाते दिखे हैं। इन्हीं नामों में अब नाम शुमार हो गया है दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का।
दरअसल मनोज तिवारी हरियाणा के सोनीपत में स्थित शेखपुरा में एक क्रिकेट अकाडमी में क्रिकेट खेलते नजर आए। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है, मनोज जब ग्राउंड के बाहर थे, तब उनके नजदीक बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। ऐसे में तिवारी के विरोधी यह कहने लगे हैं कि वो कोरोना के खिलाफ इस जंग को कमजोर कर रहे हैं।
हालांकि जब इस बारे में मनोज तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन किया है। गृह मंत्रालय ने बिना दर्शकों के स्टेडियम खोलने की अनुमति दी है। इसके आधार पर ही मैं वहां गया और खेला। सभी नियमों का पालन किया गया।"