Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इमोशनल कर देगा पर्रिकर के हैंडल का यह Tweet, परिवार ने पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं और जनता को दिया धन्यवाद

इमोशनल कर देगा पर्रिकर के हैंडल का यह Tweet, परिवार ने पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं और जनता को दिया धन्यवाद

गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के परिवार ने एक बयान जारी कर सभी लोगों का धन्यवाद दिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 30, 2019 16:35 IST
Manohar Parrikar
Manohar Parrikar

पणजी: गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के परिवार ने एक बयान जारी कर सभी लोगों का धन्‍यवाद दिया। पर्रिकर के बड़े बेटे उत्‍पल पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस, पार्टी कार्यकर्ताओं और गोवा की जनता को धन्‍यवाद दिया। उत्‍पल ने कहा कि लोगों के प्‍यार ने उन्‍हें और उनके परिवार को इस संकट से मुकाबला करने की शक्ति दी।

मनोहर पर्रिकर के ट्विटर हैंडल से जारी बयान में उनके दोनों बेटों उत्‍पल और अभिजात ने कहा, 'मेरे पिता हर दिन पूरे जोश, दृढ़ इच्‍छाशक्ति और देश सेवा की इच्‍छा के साथ जिए। जीवन के अंतिम दिनों में भी वह राज्‍य की चिंता करते रहे। हम आगे भी देश और राज्‍य की सेवा करते रहेंगे।' बता दें कि पर्रिकर का पिछले दिनों उनके निजी आवास पर अग्नाशय संबंधी बीमारी से निधन हो गया था।

वहीं, उत्पल पर्रिकर ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने अभी तक पणजी उपचुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचा है और वह ‘सही समय’ पर इसके बारे में निर्णय लेंगे। पणजी विधानसभा सीट 17 मार्च को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वर्ग वहां से उत्पल को प्रत्याशी बनाये जाने के लिए दबाव बना रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘इस समय, मैं यह नहीं सोच रहा हूं। लेकिन मैं सही समय पर विचार करूंगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा ने उनसे पणजी उप चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया है, तो उत्पल ने कहा कि यह समय अभी भी उनके लिए शोक का समय है, ऐसे में इस तरह की चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘मैं अभी भी अपने पिता के निधन को लेकर दुखी हूं, ऐसे में मैंने अभी तक कुछ भी निर्णय नहीं किया है।’’

इस महीने की शुरूआत में भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने दावा किया था कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने उत्पल और उनके भाई अभिजीत से संपर्क किया था और भाजपा की गतिविधियों में भाग लेने का उनसे अनुरोध किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement