नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह अंग्नाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने पणजी के समीप स्थित अपने निजी आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। आपको बता दें कि 63 वर्षीय पर्रिकर को सोमवार सुबह 11 बजे श्रधांजलि दी जाएगी। भारत की राजनीति में कुछ गिने-चुने ऐसे राजनेता मौजूद हैं जिनकी छवि एक दम साफ है और इन्हीं साफ छवि वाले नेताओं में से एक नेता मनोहर पर्रिकर था जिन्हें उनके द्वारा किए गए कार्य और उनकी ईमानदारी के लिए जाना जाएगा। सीएम के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान सादगीपूर्ण जीवन और ईमानदारी के कारण उन्होंने लोगों के दिलों में खास छाप छोड़ी। वह काम के धुनी थे कोई काम अंजाम तक पहुंचाने से पहले चैन से बैठना उन्हें पसंद नहीं था।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट कर मनोहर पर्रिकर ने निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा ''श्री मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे। एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक, वह सभी की प्रशंसा करते थे। राष्ट्र के प्रति उनकी त्रुटिहीन सेवा को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा। उनके निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।''
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मनोहर पर्रिकर के निधन पर कहा कि ''गोवा के सीएम श्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है, वो एक साल से अधिक समय तक दुर्बल बीमारी से जूझते रहे। वह गोवा के पसंदीदा बेटों में से एक थे। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना।'' इस दुख की घड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत खेद हुआ। वो सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और समर्पण का एक प्रतीक थे, गोवा और भारत के लोगों के लिए उनकी सेवा को नहीं भुलाया जाएगा।
मुख्य अपडेट
10:02 PM: गोवा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है। मनोहरजी के ऊर्जावान, ईमानदार कर्मठ व्यक्तित्व को सादगी, सच्चाई, सोच, संकल्प, सतत कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएगा: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
09:47 PM: गोवा के मुख्यमंत्री श्री @manoharparrikar के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। आज मां भारती ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं: शिवराज सिंह चौहान
09:33 PM: लंबे वक्त से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी का जाना दुखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार को शक्ति दे। राजनीतिक जीवन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। शत् शत् नमन!: अखिलेश यादव
09:33 PM: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।
09:17 PM:
09:10 PM:
09:07 PM:
09:00 PM:
08:56 PM:
08:54 PM:
08:53 PM:
08:52 PM:
08:50 PM:
08:49 PM:
08:38 PM:
08:18 PM: