![Manohar lal khattar taken to hospital । मनोहर लाल खट्टर का स्वास्थ्य बिगड़ा, शिमला के IGMC अस्ताल मे](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
शिमला. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को शनिवार शिमला के IGMC अस्पताल में हेल्थ चेक-अप के लिए ले जाया गया। दरअसल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए मनोहर लाल खट्टर को सांस संबंधित परेशानी हुई, जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अस्पताल से थोड़ी देर बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के बाहर मीडिया कर्मियों से उन्होंने कहा, "अब मैं ठीक हूं।"