Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'आप की अदालत' में मनोहर लाल खट्टर: 'आंकड़े बताते हैं कि 35 फीसदी रेप के आरोप झूठे पाए गए'

'आप की अदालत' में मनोहर लाल खट्टर: 'आंकड़े बताते हैं कि 35 फीसदी रेप के आरोप झूठे पाए गए'

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेप को लेकर पूर्व में दिये अपने विवादास्पद बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आंकड़े बताते हैं कि 35 फीसदी रेप के आरोप झूठे पाए गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 12, 2019 23:49 IST
Manohar Lal Khattar In Aap Ki Adalat- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Manohar Lal Khattar In Aap Ki Adalat

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  रेप को लेकर पूर्व में दिये अपने विवादास्पद बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आंकड़े बताते हैं कि 35 फीसदी रेप के आरोप झूठे पाए गए। वे इंडिया टीवी पर प्रसारित शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे थे। खट्टर ने कहा, 'रेप के बारे में सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 35 प्रतिशत मामले एक प्रकार से झूठे हैं। दूसरा, ये कानून और व्यवस्था का मामला नहीं, एक सामाजिक समस्या है। समाज में जागरुकता लाना जरूरी है।'

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, 'नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक 92 प्रतिशत रेप और मोलेस्टेशन के मामले knowns (एक-दूसरे को जाननेवाले) के बीच होते पाए गए हैं, ये या तो रिश्तेदार हैं, या पड़ोसी, या एक दूसरे को जानते हैं। केवल दंडात्मक कानून बनाने से इसके ज्यादा रुकने की संभावना कम है। हरियाणा में हमने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वालों को मृत्युदंड देने का कानून बनाया है। केन्द्र ने बाद में हमारे कानून को ही संसद में पास करवा कर पूरे देश के लिए लागू किया।'

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement