नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आकाशवाणी के 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के कार्यक्रम की शुरुआत कोरोना वैक्सीनेशन के जिक्र के साथ की। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारे vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है। साथियों, 100 करोड़ vaccine dose का आंकड़ा बहुत बड़ा जरुर है, लेकिन इससे लाखों छोटी-छोटी प्रेरक और गर्व से भर देने वाली अनेक अनुभव, अनेक उदाहरण जुड़े हुए हैं। मुझे ये दृढ़ विश्वास इसलिए था, क्योंकि मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूँ। मैं जानता था कि हमारे Healthcare Workers देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।"
जानिए 'मन की बात' में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी